UTET Latest Update 2024: एग्जाम डेट में हुआ बदलाव, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET), UTET Latest Update 2024 (2)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) के परीक्षा दिनांक में बदलाव करने का घोषणा किया है, उत्तराखण्ड टीचर एलिजिबिली टेस्ट परीक्षा की पूर्व तिथि 26/10/2024 को निर्धारित किया गया था जिसको बदलकर 24/10/2024 को परीक्षा तिथि निर्धारित कर दिया गया है. एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें और क्या है परीक्षा पैटर्न जानेंगे इस लेख में.

UTET कब होगा परीक्षा?

Uttarakhand Teacher Eligibility Test के ऑफिसियल वेबसाइट (ukutet.com) से ये जानकारी मिली है की उत्तराखण्ड टीचर एलिजिबिली टेस्ट (UTET) जो दिनांक 26/10/2024 को परीक्षा कराये जाने की तारीख निर्धारित की गई थी उसको बदलकर 24/10/2024 को UTET का परीक्षा कराने का तारीख निर्धारित किया गया है.

UTET Latest Update 2024, Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET)

UTET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 (UTET) के लिए योग्य उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड UTET के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

UTET परीक्षा पैटर्न 2024

विवरणUTET पेपर 1 मुख्य बातेंUTET पेपर 2 मुख्य बातें
परीक्षा मोडऑफलाइनऑफलाइन
विषयों/सेक्शनों की संख्या54
विषयों के नामबाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I (हिंदी/अंग्रेजी), भाषा-II, गणित, पर्यावरण अध्ययनबाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I (हिंदी/अंग्रेजी), भाषा-II, गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान
परीक्षा की अवधि2 घंटे 30 मिनट2 घंटे 30 मिनट
कुल प्रश्न150150
कुल अंक150150
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQs)वस्तुनिष्ठ (MCQs)
अंकन योजनासही उत्तर के लिए +1सही उत्तर के लिए +1
गलत उत्तर पर अंक00
नेगेटिव मार्किंगनहींनहीं
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजीहिंदी और अंग्रेजी
उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा पैटर्न

उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सिलेबस 2024

विवरणUTET पेपर 1 विषयUTET पेपर 2 विषय
विषयबाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (अनिवार्य), संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र, भाषा II (अनिवार्य), संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र, गणित और संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और संबंधित विषय शिक्षाशास्त्रबाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (अनिवार्य), संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र, भाषा II (अनिवार्य), संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान और संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र या सामाजिक विज्ञान और संबंधित विषय शिक्षाशास्त्र
कुल प्रश्न150 प्रश्न150 प्रश्न
कुल अंक150 अंक150 अंक
नेगेटिव मार्किंगनहींनहीं
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
UTET पेपर 1 का कठिनाई स्तर8वीं कक्षा तक
UTET पेपर 2 का कठिनाई स्तर10वीं कक्षा तक
Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2024 Syllabus

LATEST NEWS-

Leave a Comment