UP DELED Admission 2024 आखिरी तारीख नजदीक, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

UP DELED Admission 2024, Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)

UP DELED Admission 2024: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी प्रयागराज के ऑफिसियल वेबसाइट “updeled.gov.in” से ये जानकारी मिली है की Uttar Pradesh UP DELED Admission 2024 के लिए 18 सितम्बर 2024 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है और 09 अक्टूबर 2024 तक एडमिशन विंडो खुली रहेंगी, और UP DELED के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं.

UP DELED Admission 2024 इम्पोर्टेन्ट तारीख

Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) के लिए एडमिशन करने की प्रक्रिया 18 सितम्बर 2024 से स्टार्ट हुई है और 09 अक्टूबर 2024 तक एडमिशन  विंडो खुली रहेंगी. और एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2024 तक है और फॉर्म पुनः प्रिंट करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2024 तक है.

UP DELED Admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको UP DELED के आधिकारिक वेबसाइट (updeled.gov.in/) पर जाना है, उसके बाद UP DELED Admission बटन पर क्लिक करना है और जो भी जानकारी वहाँ पर माँगा जाएगा वो सभी जानकारी आपको अच्छे से भरना है और सभी डाक्यूमेंट्स चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है. जब आपका फॉर्म पूरा कम्पलीट हो जाए तो फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें ताकि आपको फ्यूचर में आगे काम आ सकता है. फॉर्म भरने से पहले UP DELED के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ें.

Rajasthan Safai Karmchari भर्ती 2024 Latest Update

संगठन का नामउत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी, प्रयागराज
परीक्षा का नामडिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)
UP DELED प्रवेश 2024 आवेदन तिथि18 सितंबर – 09 अक्टूबर 2024
सत्र2024-26
UP DELED प्रवेश फॉर्म 2024 स्थितिजारी
आवेदन मोडऑनलाइन
स्थानउत्तर प्रदेश
श्रेणीUP DELED पंजीकरण 2024
UP DELED आधिकारिक वेबसाइटupdeled.gov.in
UP DELED Admission 2024 Registration : Short Details
Diploma in Elementary Education (D.El.Ed), UP DELED Admission 2024

UP DELED Admission 2024 आवेदन फीस

UP DELED Admission 2024 के लिए एडमिशन फीस General / OBC / EWS वालों के लिए 700 रुपये और SC / ST वालों के लिए 500 रुपये और PH वालों के लिए 200 रुपये एडमिशन फीस देना अनिवार्य है. और आप ऑनलाइन मोड से अपना फीस जमा कर सकते हैं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2024 तक है.

लेटेस्ट अपडेट: Bihar BPSC 70th CCE Pre Recruitment 2024

UP DELED Admission 2024 जरुरी दस्तावेज

UP DELED Admission फॉर्म भरते समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, जिसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फोटो और हस्ताक्षर (स्कैन किया हुआ), योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, माध्यमिक/कक्षा 10वीं या समकक्ष अंकतालिका, ग्रेजुएट की मार्कशीट, पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड इत्यादि) सामिल हैं.

क्या होनी चाहिए आयु सीमा?

UP DELED Admission 2024 के लिए एडमिशन सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल के बिच में है और उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक अधिकारी प्रयागराज के अनुसार आयु में नियमानुसार छुट भी मिलने वाली है. एडमिशन करने से पहले UP DELED के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ें.

LATEST NEWS-

Leave a Comment