Mobile Se Paise Kaise Kamaye: घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके-Superfastpro

Mobile se paise kaise kamaye घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके-SUPERFASTPRO

Mobile Se Paise Kaise Kamaye: आज के इस बदलती दुनियां में अगर आप भी सोच रहे हैं की घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाई स्टेप उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपको ये क्लियर हो जाएगा की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं। अगर आप अभी तक ऑनलाइन पैसे नहीं कमाए हैं या कमा भी रहे हैं तो भी ये आर्टिकल आपको कम्पलीट जरुर पढ़नी चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जो आपके बहुत काम आएंगी।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2024

देखो मोबाइल से पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे जो बिलकुल सही और सुरक्षित है, क्योंकि आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जो ये दावा करते हैं की 10 मिनट्स में 1000 कमाओ, 20 मिनट्स 5000 कमाओ तो ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म्स के बारे में हम बात नहीं करेंगे, हम सिर्फ उन्हीं प्लेटफॉर्म्स के बारे में बात करेंगे जो सही हैं और लम्बे समय तक चले।

ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके

#1: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाएं

घर बैठे पैसे कमाने का ये एक जबरदस्त तरीका है आप फ्रीलासिंग करके एक अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं, और अब बात करते हैं की फ्रीलांसिंग क्या होता है? और हम इसपर कैसे काम कर सकते हैं? उदाहरण मान लीजिये की आपने कोई काम किया और उस काम के बदले आपको पैसे मिलेंगे, फ्रीलांसिंग में आप पहले ही दिन से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं अगर आपके पास क्लाइंट आ जाए तो, फ्रीलांसिंग स्टार्ट करने से पहले आपको ये देखना होगा की आपने अन्दर कौन सी ऐसी स्किल्स हैं जिसके माध्यम से आप पैसे कमाने वाले हैं।

मान लीजिये की आपको प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग करना आता है या वेब डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग इस तरह का कोई भी टैलेंट आपके अन्दर है, और अगर आपके अन्दर किसी भी प्रकार का कोई स्किल्स नहीं है तो आप यूट्यूब से सिख सकते हैं और उसके बाद आपको Fiverr या Upwork जैसी वेबसाइट पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना है

और उस अकाउंट पर आपको अपने बारे में और अपने काम के बारे में डिटेल्स दे देनी हैं, की मैं ये काम करता हु अगर किसी को मुझसे करवाना है तो करवा सकते हैं मैं शुरुआत के 2 से 3 वर्क का पेमेंट नहीं लूँगा/लुंगी, अगर आपको मेरा काम पसंद आये तभी आप पैसे देना वरना मत देना, इस तरह से लिखने पर आपको क्लाइंट मिलने चांस बढ़ जाता है।

अब बात करते हैं की आप फ्रीलांसिंग से महीने का कितना पैसे कमा सकते हैं? फ्रीलांसिंग का पेमेंट आप चाहो तो रोज ले सकते हैं या महीने पर भी ले सकते हैं यानी की आपने किसी क्लाइंट से बात करके उसके साथ Monthaly बेसेस पर काम किया, या किसी के साथ भी काम करो और तुरंत पेमेंट ले लो,

फ्रीलांसिंग से आप कितना कमाओगे ये डिपेंड करता है आपके स्किल्स और नॉलेज पर, मान लेते हैं की आप कंटेंट राइटिंग का सर्विस दे रहे हैं और एक क्लाइंट से महीने का कम से कम 20,000 रुपये ले रहे हैं और ऐसे ही आपने 4 क्लाइंट के साथ काम किया तो महीने के 80,000 रुपये आप कमा सकते हैं।

लेकिन मैंने पहले ही कहा था की ये आपके नॉलेज और एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है। आपको यकीन नहीं होगा की लोग 1 आर्टिकल लिखने का 20 से 25 हजार रुपये तक भी चार्ज करते हैं।

अगर आप अच्छा काम करेंगे तो आपके Fiverr और Upwork के अकाउंट का वैल्यू बढ़ता है और लोगों से रेटिंग भी मिलती है अगर एक बार आपका अकाउंट लोगों के नजर में आने लगा तो आपको क्लाइंट के पास नहीं जाना होगा क्लाइंट खुद आपके पास आएँगे।

#2: ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं

आप ब्लॉगिंग से भी एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं, सबसे पहले बात करते हैं की ब्लोगिंग आखिर होता हैं? ब्लोगिंग एक तरह का वेबसाइट होता है जिसपर आप अपने नॉलेज के अकार्डिंग आर्टिकल्स लिखकर पब्लिश करते हैं और उसको मोनेटाइज कर सकते हैं।

जैसे अभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो ये भी ब्लोगिंग ही है इसी तरह से आपको अपने नॉलेज के अकार्डिंग एक वेबसाइट बनानी होगी और उसपर रेगुलर आर्टिकल्स पब्लिश करनी होगी. जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ ट्राफिक आने लगेगा तो आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर पाएंगे और पैसा कमा पाएँगे।

ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन की जरुरत पड़ेगी, होस्टिंग यानी आपके वेबसाइट के लिए एक ऐसा जगह जहां पर आप अपने वेबसाइट को रख सकते हैं, जो भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल्स होंगे वो आपके होस्टिंग में ही सेव या स्टोर होंगे। और डोमेन जो होता है आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है जैसे आप अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इस ब्लॉग का नाम है {superfastpro.com} इसको डोमेन नेम कहा जाता है।

एक ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको और भी चीजें सीखनी पड़ेगी जैसे – SEO क्या होता है, आर्टिकल्स कैसे लिखना है, CMS क्या होता है और भी बहुत सारी चीजें आपको सीखनी पड़ती हैं जो आप करते-करते सिख जाओगे।

Blogging Full Course

#3: कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाएं

कंटेंट क्रिएशन से भी बहुत अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको मेहनत भी करना पड़ेगा, कंटेंट क्रिएशन से पैसे कमाने के लिए आपको एक बार किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक स्ट्रांग ऑडियंस बनाना होगा चाहे वो YouTube हो या Instagram हो या कोई और प्लेटफॉर्म हो जहां आप विडियो फ़ॉर्मेट में कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और एक ऑडियंस बेस बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और पिछले 90 दिन में कम से कम 3 वीडियोस आपके चैनल पर अपलोड होने चाहिए।

उसके बाद 3000 घंटे का WATCHTIME पिछले 12 महीने में या 3 मिलियन शॉर्ट्स विडियो पर व्यूज होने चाहिए पिछले 90 दिनों में तभी आपका YouTube चैनल मोनेटाइज करने के लिए  एलिजिबल होगा। Instagram पर भी आप रील्स क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं।

#4: ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमाएं

अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो आप ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं, कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाने का मौका देती हैं जैसे – Chegg.com, wyzant.com, tutor.com इन प्लेटफॉर्म्स के TROUGH आप अलग-अलग विषयों पर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

#5: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग आज के टाइम में बहुत ही शानदार मौका प्रदान करता है पैसे कमाने के लिए, एफिलिएट मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके सेल करना होता है जिसका कुछ परसेंटेज कमीशन आपको मिल जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग आप गूगल एड्स के थ्रू भी कर सकते हैं और आर्गेनिक भी कर सकते हैं, गूगल एड्स के थ्रू प्रमोट करने पर आपको पैसे लगाने होंगे लेकिन आर्गेनिक तरीके से प्रमोट करने पर आपको पैसे नहीं देने होंगे. अगर आप सोच रहे हैं की आर्गेनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करेंगे, तो आप इसको YouTube, Blogging या Instagram के थ्रू भी कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए आपको Clickbank, Jvzoo, Digistore24 जैसे और भी कई सारे Plateforms हैं।जिनका एफिलिएट कमीशन बहुत हाई होता है, इनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप इनका प्रोडक्ट्स या सर्विस प्रमोट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

#6: ई-कॉमर्स से पैसे कमाएं

ई-कॉमर्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक स्टोर बनाना होगा जिसेक थ्रू आप अपने प्रोडक्ट  को सेल करेंगे, ई-कॉमर्स स्टोर बनाने के लिए कई सारे तरीके हैं लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जिसमें आपको कुछ पैसे देने भी पढ़ सकते है लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल करके आप खुद का एक फ्री में ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं।

अगर आप अपना ई-कॉमर्स स्टोर वर्डप्रेस पर बनाएँगे तो आपको डोमेन और होस्टिंग का पैसा लगाना पड़ेगा और अगर आप चाहते हैं की फ्री में आपका स्टोर बन जाए और आपको ज्यादा मेहनत भी ना करना पड़े तो आप Amazon, Flipkart, eBay जैसे Plateforms पर अपना खुद का स्टोर बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं।

#7: सर्वे और टास्क पूरा करके पैसे कमाएं

Swagbucks और Google Opinion Rewards जैसे Plateforms पर ऑनलाइन सर्वे और टास्क पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं, Swagbucks एक पॉपुलर प्लेटफ़ॉर्म है जहां पर आप अलग-अलग टास्क पूरा करके रिवार्ड्स Earn कर सकते हैं जिसको आप बाद में कैश या गिफ्ट कार्ड के रूप में रिसिव कर सकते हैं।

कुछ ऐसे ही काम करता है Google Opinion Rewards इसको 2013 में लौन्च किया गया था और ये Google का ही प्लेटफॉर्म है. इन प्लेटफॉर्म्स से आप ज्यादा तो नहीं लेकिन एक छोटा अमाउंट जरुर कमा सकते हैं।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye Bina Paise Lagaye?

बिना पैसे लगाए मोबाइल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन जो सबसे अच्छा और सही तरीका है बिना पैसे लगाए मोबाइल से पैसे कमाने का उसमें आपको समय थोड़ा ज्यादा लग सकता है लेकिन अगर आपको उसमें एक बार सफलता मिल गई तो आपको फ्यूचर में भी उसका फायदा मिलता रहेगा।

#1: कंटेंट क्रिएशन

कंटेंट क्रिएशन में आप अपना हाँथ आजमा सकते हैं YouTube, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं और बिना पैसे लगाये आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन याद रहे इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है।

#2: फ्रीलांसिंग

अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल्स है जिसे आप दूसरों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे – कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग आदि तो आप अपने स्किल्स को  Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

#3: रिव्यू और टेस्टिंग एप्स

रिव्यू और टेस्टिंग एप्स से पैसे कमाना बहुत ही पॉपुलर तरीका है जहां आप अलग अलग प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और एप्स का परिक्षण करके पैसा कमा सकते हैं।

रिव्यू और टेस्टिंग एप्स से पैसे कमाने के लिए निचे दिए गये निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स है जिनपर आप भरोशा कर सकते हैं –

  • Usertesting
  • Swagbucks
  • Appen
  • Testbirds
  • Utest
  • Inboxdollar
  • Pinecone Research

Mobile Se Paise Kaise Kamaye Real App

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Apps हैं लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं. निचे दिए गए Apps को इस्तेमाल करके आप मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं।

  • RozDhan
  • Cashkaro
  • Google Opinion Reward
  • Meesho
  • UpWork
  • Fiverr
  • Swagbucks
  • Foap
  • Ibotta
  • TaskRabbit

FAQs About Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

फ्री ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका क्या है?

YouTube और Instagram: ऑनलाइन फ्री में पैसा कमाने का इससे अच्छा तरीका मुझे और कोई नहीं लगता है, क्योंकि YouTube या Instagram पर शुरुआत करने के लिए आपको किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं है, YouTube और Instagram पर आप फ्री में अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं और कंटेंट अपलोड कर सकते हैं और मोनेटाइज करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

YSense: ये एक ऐसी वेबसाइट हैं जिसके थ्रू आप कई सारे तरीकों से कमाई कर सकते हैं, जैसे – ऑनलाइन सर्वे, माइक्रोटास्क करके, ऑफर पूरा करके और अपने दोस्तों को इनवाईट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इस वेबसाइट को पहले ClixSense के नाम से जाना जाता था लेकीन २०१९ में इसका नाम बदलकर Ysense कर दिया गया।

निष्कर्ष –

लेखक – इस आर्टिकल मैं मैंने वो सभी चीजें आपके साथ साझा करने की कोशिश की है जिसमें आपको  Mobile Se Paise Kaise Kamaye इसका जवाब मिल गया होगा, अगर आपको ये तरीके और हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर जरुर करें और अगर अभी भी आपका कोई डाउट या सवाल है तो आप Comment में जरुर पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment