Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike in Hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप सिखाने वाला हूँ कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि आज के टाइम में सभी के पास स्मार्टफोन है तो उसी स्मर्टफ़ोने का इस्तेमाल करके आप खुद का एक Online Income करने का जरिया बना सकते हैं, अगर आप सच में ये सीखना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए? तो इस आर्टिकल को पुरे ध्यान से पढ़ें और पढ़ने के बाद आपको एक्शन भी लेना होगा सिर्फ नॉलेज होने से कुछ नहीं होता आपको थोड़ी मेहनत भी करनी होगी।

Kya Sach Me Instagram Se Paise Kamaye Ja Sakte Hain?

ये सवाल बहुत लोगों के दिमाग में चलता होगा की क्या हम सच में INSTAGRAM से पैसे कमा सकते हैं या बस हवा हवाई बातें हैं? अगर आपको शायद ना पता हो तो मैं बता दूँ की INSTAGRAM को इस्तेमाल करने वाले उजर्स सबसे ज्यादा इंडियन ही हैं, आपको बता दे की प्रतिदिन का 358 मिलियन से भी ज्यादा सिर्फ इंडिया में INSTAGRAM यूजर्स हैं जो रोजाना INSTAGRAM इस्तेमाल करते हैं, तो जब इतने ज्यादा INSTAGRAM यूजर्स इंडिया में हैं तो जाहिर सी बात है जितनी भी इंडियन कंपनी हैं वो अपने ब्रांड का प्रमोशन तो करवाती ही होंगी।

देखो हर कंपनी चाहती हैं की हमारा ब्रांड या प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और लोग हमारे ब्रांड के बारे जाने और उसे इस्तेमाल करें, तो कहने का मतलब ये हैं जैसे-जैसे कंपनी बढ़ती जाएंगी वैसे-वैसे INSTAGRAM क्रिएटर्स का कमाई भी बढता जाएगा।

अगर मैं अपनी बात करूँ तो पिछले सप्ताह मैंने ४८००० का इनकम किया है सिर्फ लोगो प्रमोशन करके, तो INSTAGRAM से आप पैसा कमा सकते हैं और बहुत लोग तो इतने पैसे कमा रहे हैं जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं।

Instagram Se Paise Kamane Ke Liye Sabse Pahle Kya Karna Chahiye?

INSTAGRAM से पैसे कमाने के दो तरीके हैं पहला तरीका है की आप अपना फेस {चेहरा} दिखाकर पैसा कमा सकते हैं और दूसरा तरीका है की बिना फेस {चेहरा} दिखाए आप INSTAGRAM से पैसा कमा सकते हैं, अब बहुत लोगों का ये सवाल होगा की ज्यादा पैसा किसमे है फेस वाले में या बिना फेस वाले में? तो देखो पैसा तो दोनों में है लेकिन आपको वही करना है जिसमे आपको कोई प्रॉब्लम ना हो INSTAGRAM पर काम करने में,

क्योंकि बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो ये सोचकर कोई भी काम स्टार्ट करते हैं की इस काम में ज्यादा पैसा है। और वो शायद इस बात को भूल जाते हैं की जिस काम को करने में मजा ना आये उस काम को आप ज्यादा लम्बे समय तक नहीं कर पाओगे, तो आपको ये गलती नहीं करनी है की पैसा देखकर कोई भी काम शुरू कर दो भले ही आपको उस काम को करने में मजा आये या ना आये।

देखो पैसा भले ही कम मिले लेकिन काम करने में मजा आना चाहिए, क्योंकि अगर काम करने में मजा नहीं आएगा तो आप 10 दिन करोगे 20 दिन करोगे जब रिजल्ट नहीं मिलेगा तो आप उस काम को छोड़ोगे ही छोड़ोगे।

INSTAGRAM से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप से पूछना होगा की मेरे अन्दर क्या ऐसा टैलेंट है जिसको मैं विडियो में रिकॉर्ड करके लोगो को दिखा सकता हूँ, जब इस सवाल का जवाब आपको मिल जाए तो उसके बाद आपको INSTAGRAM पर सर्च करना है की इस तरह का कंटेंट क्रिएटर कोई है या नहीं INSTAGRAM पर, अगर है तो उसके पेज को एनालाइज करो की वो कैसे काम कर रहा है और आप उससे बेहतर कैसे कर सकते हैं? ये उनके लिए था जो अपना फेस दिखाना चाहते हैं।

अब बात करते हैं की जो अपना फेस नहीं दिखाना चाहते हैं यानि बिना खुद को कैमरे के सामने लाए विडियो बनाना चाहते हैं और Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो वो कैसे करें? आपके पास जो भी नॉलेज है उसको समझो और उसी नॉलेज का इस्तेमाल करके आप कंटेंट बना सकते हैं।

जैसे – मान लेते हैं की आपके पास देश दुनियां के बारे में अच्छा ख़ासा नॉलेज है तो आपको उसी को थोड़ा सा रिसर्च करके एक टॉपिक निकाल लेना है और फिर उसी टॉपिक पर एक स्क्रिप्ट बना कर उसको Voice Over कर लेना है। जब Voice Over हो जाए तो उसको किसी भी एडिटिंग एप {INSHOT, YOUCUT, VN} से एडिट कर लेना है, वोईस ओवर वाली विडियो को एडिट करने के लिए आपको चाहिए इमेज और विडियो जिसपर कोई कॉपीराइट ना आये, तो उसके लिए आप PEXELS.COM, PIXABAY.COM जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं इमेज या वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए बिना किसी कॉपीराइट के।

Instagram Par Teji Se Followers Kaise Badhaye?

INSTAGRAM पर तेजी से FOLLOWERS बढाने के लिए कोई ऐसा मंत्र या कोई जादू तो नहीं होता है लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिनको अगर आप ध्यान में रखकर INSTAGRAM पर कंटेंट बनाएँगे तो आपको कुछ बेहतर रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

लोग यही तो गलती करते हैं की वो FOLLOWERS बढाने के पीछे भागते हैं और अपने कंटेंट पर ध्यान ही नहीं देते, जबकि उनको ज्यादा व्यूज लाने के पीछे भागना चाहिए क्योंकि जब व्यूज आएँगे तभी तो FOLLOWERS आएँगे ना, तो INSTAGRAM रील्स या पोस्ट पर ज्यादा व्यूज कैसे आता है वो समझिये।

ज्यादा व्यूज लाने के लिए थोड़ा सा INSTAGRAM के एल्गोरिथम को समझने हैं-

मान लीजिये की आपने एक रील अपलोड किया और उस रील पर 1000 Views आ गए और ये रील अब 1000 Views से आगे नहीं जा रहा है, तो क्यों नहीं जा रहा है पहले इसपर हम बात करते हैं – जब आपके INSTAGRAM रील्स पर 1000 व्यूज आते हैं तो उसका जो एक रेसियो होता है वो है कम से कम 50 Likes और 10 Comments और कुछ शेयर्स के साथ-साथ Reel का WATCHTIME भी बहुत मैटर करता है एक रील विडियो को वायरल करने के लिए, एक INSTAGRAM रील को वायरल होने में जो सबसे महत्वपूर्ण Point है वो है WATCHTIME और WATCHTIME तभी सही आएगा जब आपकी रील अट्रैक्टिव और इंगेजिंग होगी।

तो कोशिस करो की जितना हो सके उतना अच्छा से अच्छा रील्स बनाओ क्योंकि आज के टाइम में चाहे कोई भी Social Media Plateform हो कम्पटीशन हर जगह है। तो अगर आपको इस कम्पटीशन से आगे निकलना है तो आपको यूनिक कंटेंट तो बनाना ही पड़ेगा। INSTAGRAM पर तेजी से फोल्लोवेर्स बढाने का यही तरीका है की आप अपने रील विडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views लाओ और ज्यादा Views तब आएगा जब आपके रील्स में जान होगा, जब आपका रील एंगेजिंग होगा।

Instagram पर Page ग्रो करने के लिए आपको Consistent रहना होगा और डेली अच्छा से अच्छा कंटेंट अपलोड करना होगा।

Kitne Followers Hone Ke Baad Instagram Se Paise Milte Hain?

INSTAGRAM से पैसे कमाने के लिए FOLLOWERS की कोई क्राइटेरिया नहीं है, क्योंकि INSTAGRAM पर डायरेक्ट MONETIZATION का ऑप्शन नहीं है, अगर हम बात करें Youtube की तो Youtube पर डायरेक्ट MONETIZATION का आप्शन है, Facebook पर भी है लेकिन Instagram पर नहीं है।

अब आप ये सोच रहे होंगे की INSTAGRAM पर MONETIZATION का ऑप्शन नहीं है तो हम INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाएँगे? देखो INSTAGRAM डायरेक्ट MONETIZATION का ऑप्शन तो नहीं देता है लेकीन फिर भी INSTAGRAM से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, आइये जानते हैं की हम INSTAGRAM से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं?

Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike?

  1. Brand Sponsorship – जब आपके Instagram पर कुछ Followers हो जाते हैं तब Brand Sponsorship मिलना स्टार्ट हो जाता है, कम से कम 10 हजार Followers होने के बाद ही आपको Brand Sponsorship मिलेगा।
  2. Logo Promotion- Instagram पर Logo Promotion करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया था की एक WEEK में मैंने LOGO PROMOTION से 48000 रुपये कमाए थे।
  3. Affiliate Marketing- ये तरीका भी बहुत जबरदस्त है Instagram से पैसे कमाने का, एफिलिएट मार्केटिंग आप किसी भी प्लेटफार्म के साथ कर सकते हैं, जैसे – Amazone, Flipcart, Meesho जैसे कई सारे प्लेटफार्म हैं जिनका Affiliate Program ज्वाइन करके उनका प्रोडक्ट सेल करके आप अच्छा खासा कमीशन Earn कर सकते हैं।
  4. Sell Digital Product- अपना खुद का Digital Product Sell करके आप पैसा कमा सकते हैं, डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – eBook, PDF कोर्स Sell कर सकते हैं।

और भी बहुत सारे तरीके हैं Instagram से पैसे कमाने के लिए लेकिन जो सबसे आसान और सही तरीका है वो मैंने आपको बता दिया है अगर आप अपना थोड़ा सा दिमाग लगाएंगे तो और भी तरीका निकाल सकते है पैसे कमाने के लिए।

Instagram Par Kaam Karne Ke Liye Kaun-Kaun Si Chije Aapke Paas Honi Chahiye?

Instagram पर काम करने से पहले आपको ये देखना होगा की क्या आप सच में Instagram पर काम करने के लिए इंटरेस्टेड हैं या किसी को देखकर आपका भी मन हो रहा है Instagram पर काम करने का, अगर आप किसी को देखकर मोटीवेट हुए हो तो कोई गलत नहीं है लेकिन आपको पता होना चाहिए की Instagram पर पेज ग्रो करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है। उसके बाद आपके पास एक मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन और एक माइक होना चाहिए Voice Record करने के लिए. इन चीजों की आवश्यकता होगी आपको एक Instagram पेज मैनेज करने के लिए।

निष्कर्ष –

एक Instagram पेज शुरू करना बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है, लेकिन अगर आप एक Begginer हैं तो पहले Instagram के बारे में जानकारी लीजिये उसके बाद ही स्टार्ट कीजिये तो अच्छा रहेगा, और हो सके तो Instagram पेज को पार्ट टाइम में मैनेज करो यानी की जो काम आप कर रहे हो उस काम को भी करना है और साइड में Instagram भी करना है आपको ऐसा नहीं करना है की सबकुछ छोड़ छाड़ के सिर्फ Instagram पर आ जाना है ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। तो उम्मीद करते हैं की आपको सारी चीजें अच्छे से समझ में आ गई होंगी अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment करके हमें जरुर बताएं धन्यवाद।

3 thoughts on “Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike in Hindi”

Leave a Comment