Government Jobs 2024: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने की आज है आखिरी डेट, जल्द करें ऐसे आवेदन

RPSC AE RECRUITMENT 2024: बीटेक वालों के लिए असिस्टेंट इंजिनियर (AE) की सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 15 सितम्बर 2024 को आखिरी तारीख है.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से टोटल 1014 खाली पदों को भरा जाएगा और जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आवेदन करने का आज है आखिरी मौका जल्द करें आवेदन और पाएं राजस्थान में असिस्टेंट इंजिनियर बनने का चांस.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने में इच्छुक हैं वो RPSC (राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन) की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. RPSC ने 14 अगस्त 2024 से असिस्टेंट इंजिनियर (AE) भर्ती विज्ञापन नंबर 10/2024 ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.

आपको बता दें की ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितम्बर तक ही थी लेकिन इसे बाद में 3 दिन बढ़ा दिया गया और डेट बढ़ाकर इसको 15 सितम्बर 2024 तक कर दिया गया है.

जब आवेदन करने का समय समाप्त हो जाएगा तब उसके बाद RPSC (राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन) जल्द ही कंबाइड कॉम्पीटेटिव एग्जाम 2024 के लिए शेड्यूल जारी करेगा. जो उम्मीदवार योग्य होंगे उनका चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जएगा.

किस भर्ती पर कितने पद हैं –

  • PHED (Public Health Engineering Department) : सिविल : 365 पद 
  • PHED (Public Health Engineering Department) : मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल : 101 पद 
  • PWD (Public Work Department) : सिविल : 125 पद 
  • PWD (Public Work Department) : इलेक्ट्रिकल : 20 पद 
  • WRD (Water Resourses Department) : सिविल : 156 पद 
  • WRD (Water Resourses Department) : मैकेनिकल : 3 पद 
  • और पंचायती राज विभाग के लिए कुल : सिविल या कृषि  : 61 पद हैं. और टोटल 1014 पदों को भरा जाएगा.

आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए उम्र –

अगर बात करें उम्मीदवार की आयु सीमा की तो कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक की उम्र होनी चाहिए तभी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छुट दी गई है.

जो  लोग भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी आवश्यक है. (जैसे B.A./B.TECH etc.) इस भर्ती के लिए वो स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं जो अभी फाइनल इयर में है,

आवेदन शुल्क –

अगर बात करें आवेदन शुल्क की तो इन भर्ती के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है और जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से आते हैं उनको 400 रूपये आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है.

RPSC AE RECRUITMENT 2024 NOTIFICATION :

ऐसे कर सकते हैं आवेदन –

सबसे पहले RPSC ( राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करें, उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकरी को अच्छे से भरें जो भी जरुरी डोक्युमेन्ट्स मांगे जाएँगे वो सभी डोक्युमेन्ट्स को अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क पे करके सबमिट पर क्लिक करें.

फिर आपका फॉर्म जमा हो जएगा. उसके बाद उस पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें जो की आपको आगे के लिए काम आएगा.

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment